दिसपुर। असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। असम कांग्रेस के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने रविवार को यह जानकारी दी।

बोरा ने कहा, “हम कल सुप्रीम कोर्ट में नागरिकता संशोधन कानून को चुनौती देने के लिए एक रिट याचिका दायर करेंगे।”

नागरिकता कानून के विरोध के बीच एहतियात के तौर पर पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है।एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि राज्यभर में हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच पश्चिम बंगाल के पांच जिलों में रविवार को इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं। एस अधिकारी ने कहा कि सरकार ने विशेषकर सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों और अफवाहों को रोकने के लिए मालदा, मुर्शिदाबाद, हावड़ा, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना जिलों के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाओं को बंद करने का फैसला किया है।

error: Content is protected !!