नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ “विरोध की आग” पूर्वोत्तर और पश्चिम बंगाल के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी पहुंच गई है। रविवार को यहां जामिया और शाहीन बाग इलाके में विरोध प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारी शाम होते-होते हिंसा पर उतर आए।हिंसा और आगजनी पर आमादा लोगों ने जामिया से सटे जसोला में 3 बसों को फूंक दिया और आग बुझाने पहुंचे फायर ब्रिगेड के चार वाहनों पर भी हमला किया। उपद्रवियों ने दमकल कर्मचारियों पर भी हमला कर दिया जिसमें दो फायर फाइटर्स घायल हो गए।
जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय इलाके में उग्र प्रदर्शन के चलते सरिता विहार-कालिंदी कुंज मार्ग पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। प्रदर्शनकारियों ने निजी वाहनों के अलावा सरकारी संपत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचाया है।
प्रदर्शनकारियों के हंगामे, पथराव और आगजनी में करीब दर्जन भर लोगों के घायल भी हुए। पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान अपने समर्थकों के साथ धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कालिंदी कुंज से सरिता विहार रोड पूरी तरह बंद कर दिया। इसके अलावा सराय जुलैना स्थित सूर्या होटल से जामिया जाने वाला रास्ता भी जाम कर जामिया के छात्रों ने प्रदर्शन किया।
इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस उपद्रवियों को खदेड़ने में जुटी थी। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने उपद्रवियों को बाज आने की चेतावनी देते हुए ऐसा न करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। क्षेत्र में तनाव बना हुआ है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है।