पटना। बिहार के राजनीतिक दिग्गज लालू प्रसाद यादव का परिवार एक बार फिर चर्चा में है। इस बार लालू यादव की पुत्रवधू ऐश्वर्या ने अपनी सास राबड़ी देवी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने राबड़ी आवास के बाहर रोते हुए ये आरोप लगाये। इस मौके पर खुद ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय और मां पूनम राय भी मौजूद थीं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस राबड़ी आवास पहुंची। वहां महिला थानाध्यक्ष आरती जायसवाल ने ऐश्वर्या राय से पूछताछ की।
मेरा गहना और फोन छीन लिया : ऐश्वर्या
इसके पहले मीडिया से बात करते हुए ऐश्वर्या ने कहा कि राबड़ी देवी ने मुझे बाल खींच कर मारा है। राबड़ी आवास के रहने वाले गार्ड ने भी मुझे मारा है। ऐश्वर्या ने बताया कि राबड़ी ने मेरा फोन भी छीन लिया है। उसमें तलाक से संबंधी कई ऐविडेंस हैं। कोई गार्ड ने मदद नहीं की। इतना ही नहीं, मेरे मां-बाप को जलील कर रहे हैं।
दरअसल, लालू यादव के परिवार में यह हंगामा पटना यूनिवर्सिटी में पोस्टर लगाये जाने के बाद हुआ है। ऐश्वर्या ने कहा कि जब हमने पोस्टर के बाबत पूछा तो राबड़ी देवी हमें मारने लगीं। गार्ड ने भी राबड़ी के साथ बाल खींचकर मारा है। उन्होंने रोते हुए कहा कि मेरा गहना भी छीन लिया। मुझे धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया।
’राबड़ी ने कहा- बाप के घर जाओ’
ऐश्वर्या ने कहा कि राबड़ी ने मुझे कहा कि बाप के घर जाओ। और इसके बाद मुझे घर से धक्का देकर निकाल दिया है। ऐश्वर्या का कहना है कि पोस्टर छपने के बाद मैंने राबड़ी से कहा कि जो कहना-लिखना है, मेरे बारे में लिखो। मेरे पिता को क्यों घसीट रहे हो। इसी पर मारा-पीटा।
तेजस्वी से कुछ नहीं होगा
तेजस्वी के बारे में जब मीडिया ने ऐश्वर्या से पूछा तो उन्होंने कहा कि तेजस्वी भी कुछ नहीं करेगा। उससे कुछ नहीं होगा। उसे अगर करना होता तो करता नहीं क्या। ऐश्वर्या ने कहा कि केवल ये लोग यादव, यादव करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं यादव नहीं हूं क्या। मेरे दादा ने लालू यादव को बनाया है। उनकी पोती के साथ ऐसा कर रहा है।
चंद्रिका राय बोले- होगी आरपार की लड़ाई
उधर, राबड़ी आवास के बाहर मौजूद ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय आगबबूला थे। उन्होंने लालू परिवार और तेजस्वी को भी खूब भला-बुरा कहा। बोले कि तेजस्वी ने नपुंसकता का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि लालू परिवार से ऐसी उम्मीद नहीं थी। चंद्रिका राय ने कहा कि अब आर-पार करेंगे। राबड़ी महिला सम्मान की बात करती हैं और अपनी बहू पर ही जुल्म ढाती है। अब हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि लालू फैमिली को एक्सपोज करेंगे। ऐश्वर्या ने कहा कि 17 दिसंबर को कोर्ट में मामले की सुनवाई होनी है। उसके पहले ही मेरे साथ ऐसा किया। उन्होंने कहा कि लालू फैमिली से जीत पाना सबके वश की बात नहीं है। दूसरा कोई रहता तो कब के मार-काट कर फेंक देता। उन्होंने कहा कि हमलोग फिर कोर्ट जाएंगे।
29 सितंबर को घर से बाहर निकली थीं ऐश्वर्या
गौरतलब है कि इसी साल 29 सितंबर को भी ऐसा ही फैमिली ड्रामा हुआ था। तब ऐश्वर्या घर से बाहर निकल गई थीं। कहा था कि राबड़ी देवी ने घर से बाहर निकाल दिया था। उस समय उन्होंने मीसा पर मारपीट का आरोप लगाया था। हालांकि आज ऐश्वर्या ने मीडिया से कहा कि 29 सितंबर को केवल घर से निकाला था, उस दिन मारपीट नहीं हुई थी।