Indian Railwayconcept pic from social media

रोहतक। दो दिन बरसात के बाद बढ़ी ठिठुरन के बाद आज रविवार को भले ही धूप खिली हो लेकिन आगे आने वाले दिन घने कोहरे वाले होंगे। रोहतक से बरेली जाने वालों को अब जाने के लिए कोई अन्य साधन देखना पड़ेगा। अब डेढ़ महीने के लिए बरेली-रोहतक इण्टरसिटी रद रहेगी। आगामी कुछ दिनों में कोहरे की आशंका के कारण रेलवे प्रशासन ने बरेली इंटरसिटी ट्रेन को 16 दिसम्बर से 31 जनवरी तक रद्द करने का निर्णय लिया है। बता दें कि बरेली इंटरसिटी का रोहतक स्टेशन पर पहुंचने का समय दोपहर 12ः40 बजे हैं।

यहीं पर इसके बाद ट्रेन की साफ-सफाई करके कोचों में पानी भरा जाता है। यहीं पर इंजन को भी शंटिंग करके दूसरी दिशा में लगाया जाता है। इसके बाद इस ट्रेन को दोपहर बाद 2ः15 बजे बरेली के लिए रवाना कर दिया जाता है। जब भी यह ट्रेन डेढ़ घंटा या इससे ऊपर लेट होती है तभी रेलवे अधिकारी इसको बहादुरगढ़ पर रद्द कर देते हैं।

इसकी वजह ट्रेन की साफ-सफाई, पानी भरने और इंजन शंटिंग में बहुत समय लगना है। ऐसे में यदि ट्रेन रोहतक स्टेशन पर पहुंचती है, तो उसका विलम्बित होना निश्चित है। आगामी दिनों में घना कोहरा होने की वजह से इस ट्रेन के आए दिन देरी से आने की आशंका रहेगी। इसी कारण रेलवे प्रशासन ने इसे 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक रद्द किया है।

कोहरे के चलते ट्रेन 31 जनवरी तक रद्द

कोहरे की वजह से इंटरसिटी के देरी की चलने की वजह से यात्रियों को होने वाली आशंका के चलते रेलवे ने इसका संचालन 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक के लिए रद्द कर दिया है। – यशपाल मीणा, रोहतक स्टेशन अधीक्षक

By vandna

error: Content is protected !!