बरेली, फतेहगंज पूर्वी, बच्ची से दुष्कर्म, .पेट हंसिया से फाड़ डाला, Rape in bareilly, girl child raped,

भमोरा (बरेली)। क्षेत्र की कक्षा 8 की एक बच्ची को अगवाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। इसके बाद उसे किसी के हाथों 50 हजार में बेच दिया। किसी तरह बचकर भागी किशोरी लोगों की सहायता से पुलिस के पास पहुंच सकी। बाद में पुलिस ने उसे उसके पिता को सौंप दिया। मामला दर्ज कर अपराधियों की तलाश की जा रही है।

क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी कक्षा 8 की छात्रा है। बीती 10 दिसम्बर को वह बल्लिया बाजार करने गई थी। रास्ते में एक भट्टे के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरी बेटी को अगवा कर लिया। 14 दिसम्बर को चंदौसी रेलवे पुलिस द्वारा सूचना दी गई कि आपकी पुत्री हमारे पास है ले जाओ। रविवार दोपहर पिता बेटी को लेके थाने पंहुचे और थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। थाना पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच की बात कही।

लड़की ने बताया कि वह बाजार जा रही थी कि भटटे के पास टैम्पो में आये दो युवकों मुझे पकड़ कर मुहॅ बंद कर दिया और आंखों पर पट्टी बांधकर जबरन टैम्पो में ले गये। उसके बाद एक व्यक्ति अपने साथ ले गया। जहा रास्ते में दो जगह दुष्कर्म किया। उसके बाद वह अपने रिश्तेदारी में ले गया। मुझे सुनाई पड़ा कि मुझे 50 हजार रुपये में बेच दिया है। इस पर छुपते-छुपाते मैं रेलवे स्टेशन पंहुची।

जहां दबतोरी निवासी एक महिला ने मेरे भीगे हुए कपड़े बदल दूसरे कपड़े दिये। रास्ते में वह युवक दुबारा ट्रेन में आ गया। मेरे बताने पर यात्रियों ने उसके साथ मारपीट की। उसके बाद वह फरार हो गया। महिला ने मुझे चंदौसी रेलवे पुलिस के हवाले किया। जहां से पिता के साथ थाने आई। इस बीच लड़की बहकी बहकी बातें भी कर रही थी।
भमोरा थानाध्यक्ष श्याम सिंह ने बताया मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जल्द आरोपी गिरफ्तार किये जायेंगे।

By vandna

error: Content is protected !!