जालंधर। पटरियों पर दौड़ती सरयू-यमुना एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार की रात धधक उठी। जयनगर से अमृतसर जाते समय रात करीब 11 बजे करतारपुर रेलवे स्टेशन के पास इसमें आग लग गई और कुछ ही देर में तीन डिब्बे (एस1, एस2 ऍर एस3) जल कर राख हो गए। ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। रेलवे के अधिकारियों ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
यात्रियों के अनुसार यह ट्रेन जयपुर से अमृतसर जा रही थी। करतारपुर रेलवे स्टेशन पर अचानक इसकी एस1 बोगी में आग लग गई और धीरे-धीरे तीन डिब्बों में फैल गई। यात्रियों ने आग लगने की सूचना समय रहते रेलवे के स्टाफ को दे दी जिसकी वजह से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सरयू-यमुना एक्सप्रेस ट्रेन जलंधर के नुस्सी स्टेशन से निकली थी और उसकी रफ्तार काफी धीमी थी। अचानक उसकी एक बोगी से धुआं निकलने लगा। समय पर आग के बारे में पता चल जाने की वजह से ट्रेन को खाली खाली करवा लिया गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया।