नई दिल्ली। फिल्म/मनोरंजन और खेलकूद की दुनिया से जुड़ी हस्तियों की जीवनशैली लोगों के लिए हमेशा से उत्सुकता का विषय रही है। लोग यह जानने की जुगत में रहते हैं कि उनकी पसंदीदा हस्ती कैसे रहती है, कैसे अपने को फिट रखती है, क्या खाती-पीती है आदि-आदि। ऐसे में कोई सेलेब्रिटी यह कह दे कि वह तो नहाती ही नहीं है तो उसके चाहने वालों को हजार वाट का झटका लगना स्वाभाविक है। कुछ ऐसी ही बीती हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस लेडी गागा के प्रशंसकों पर जब उन्होंने ट्वीट किया कि उन्हें यह याद ही नहीं है कि वह आखिरी बार कब नहाई थीं।

लेडी गागा ने अपने निज सहायक के साथ एक हुए वार्तालाप को शेयर करते हुए इस बात का खुलासा किया है। इस वार्तालाप में लेडी गाना ने बताया कि उनकी निजी सहायक उनसे पूछती हैं, “आप पिछली बार कब नहाई थीं?”। इसके जवाब में लेडी गागा ने कहा है, “मुझे याद नहीं।”

लेडी गागा के इस ट्वीट पर लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और उनका जमकर मजाक बनाया जा रहा है। यूजर्स उनके ट्वीट पर मीम्स के कमेंट कर रहे हैं और उनके बॉडी आर्डर को लेकर मजाक बना रहे हैं। एक यूजर ने हेडफोन कान की जगह नाक में लगाई लेडी गागा की फोटो के साथ उनके एलबम के बारे में लिखा है। वहीं कुछ जीआईएफ में लोग बदबू से बचने के लिए परफ्यूम छिड़कते दिख रहे हैं। शॉकिंग जीआईएफ भी शेयर की जा रही है।

इससे पहले लेडी गाना ट्विटर हैंडल से संस्कृत का एक श्लोक साझा कर भारत में खबरों में आ गई थीं। उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। गागा ने अपने ट्वीट में लिखा, “लोका समस्ता सुखिनो भवंतु।“ इस श्लोक का अर्थ है, “दुनिया में सभी लोग खुश रहें।”

error: Content is protected !!