लखनऊ। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में हुई हिंसक घटनाओं के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में पॉलीटेक्निक की समस्त विशेष बैक पेपर परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। डॉ. एपीजे अब्दल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने एक विज्ञप्ति के साथ ही अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी है। इसके अनुसार इन परीक्षाओं के नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
प्राविधिक शिक्षा परिषद सचिव संजीव कुमार सिंह ने भी इस बात की पुष्टि की कि 23 से 26 दिसंबर स्थगित कर दी गई हैं। साथ ही कहा कि सभी परीक्षाएं अब नए साल में जनवरी के पहले सप्ताह में आयोजित होंगी। इससे पहले भी हिंसक घटनाओं मद्देनजर परिषद ने 20 और 21 दिसंबर की परीक्षाओं को स्थगित किया था। इसके अलावा 19 से 21 दिसंबर तक के स्थगित हुईं एकेटीयू की परीक्षाएं अब 5 जनवरी से 7 जनवरी के दौरान होंगी।
परिषद सचिव के मुताबिक परीक्षा समिति की बैठक मंगलवार को होगी जिसके बाद परिषद वेबसाइट पर विशेष बैक पेपर परीक्षा का नया शेड्यूल जारी करेगी। परीक्षा केंद्रों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। परीक्षार्थी वेबसाइट में अपना परीक्षा का शेड्यूल देखकर परीक्षा केंद्र पहुंचेंगे।
इसके अलावा 19 से 21 दिसंबर तक के स्थगित हुईं एकेटीयू की परीक्षाएं अब 5 जनवरी से 7 जनवरी के दौरान होंगी।