वैन और ऑटो की टक्कर, Bareilly News, भमोरा, बरेली,

भमोरा (बरेली)। बरेली जिले में भमोरा के पास सोमवार को दोपहर के बाद एक ईको वैन और टैम्पो की भिड़न्त में एक नवजात बालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

दातागंज क्षेत्र के ग्राम सहजनियां निवासी शेर सिंह की पत्नी मिथलेश ने रविवार को एक पुत्री को जन्म दिया। परिजन उसकी बरेली के अस्पताल से छुटटी कराकर लौट रहा था। शेर सिंह स्वयं बाइक से थे। उनकी पत्नी मिथलेश, कल जन्मी पुत्री के अलावा भाभी राजेश्वरी और भाई विजय पाल सिंह ऑटो से आ रहे थे। साथ ही पड़ोसी गांव पहरा निवासी उर्वेषा पत्नी कल्यान अपने भाई कुलदीप और अपनी 8 माह कह बच्ची ऊषा के साथ भी ऑटो में बैठे थे।

देवचरा से दातागंज जाने वाले मार्ग पर तखतपुर के पास एक ईको वैन सड़क पर गड्ढों से बचने के प्रयास में ऑटो को टक्कर मार दी। ईको टक्कर मारकर पलट गयी। साथ ही टैम्पो भी पलट गया। टैम्पो सवार सभी लोग घायल हो गये। इस हादसे में शेर सिंह की एक दिन की बच्ची और एक अन्य वृद्धा की मौत हो गयी। राजेश्वरी और मिथलेश गंभीर रूप से घायल हो गयीं। एक अन्य व्यक्ति ने इलाज के लिए जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।

घटना का एसडीएम आंवला अरूण कुमार, सीओ आंवला रामप्रकाश ने मौका मुआयना किया। मिथलेश की गंभीर हालत को देखते हुए पुलिस ने उसे बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही विजय पाल सिंह, उर्वेषा और भाई कुलदीप तथा 8 माह की पुत्री ऊषा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है।

By vandna

error: Content is protected !!