लोकसभा चुनाव 2019

बरेली। भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने आज अंबेडकर जयंती पर भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को याद किया। उन्होंने कहा कि हम सभी बाबा साहब के ऋणी हैं उन्होंने हमें लोकतांत्रिक संविधान दिया। केंद्र की मोदी सरकार ने दलित समाज के लिए वास्तविक कार्य किये हैं। बाकी नेताओं ने दलित समाज को सिर्फ वोट बैंक समझा।

अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान रविवार को श्री गंगवार ने विशेष रूप से दलित बस्तियों में दलित परिवारों से मुलाकात की। श्री गंगवार ने कहा कि जहां देश में कुछ नेता दलितों के नाम पर सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं वहीं मोदी सरकार ने दलित समाज के लिए वास्तविक धरातल पर कार्य किये हैं।

अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही हैं योजनाएँ

इसी कारण समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहजता से सभी योजनाएँ पहुंच रही हैं। हर घर में रसोई गैस पहुंची है। बिजली कनेक्शन, दुर्घटना बीमा, आयुष्मान योजना जैसी अनेक योजनाएँ हर गरीब को स्वास्थ्य लाभ व जीवन स्तर में सुधार पहुंचा रही है।

लोकसभा चुनाव 2019

भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष धर्मविजय गंगवार के अनुसार श्री गंगवार ने आज प्रातः कमल टॉकीज वाली गली से जनसंपर्क प्रारंभ किया। जहां अरविंद मिश्रा के निवास पर लोगों ने स्वागत किया। इसके उपरान्त शीतलापुर चौराहा, कालीबाड़ी, गंगापुर में राकेश राजपूत के निवास पर बैठक की। यहाँ से ट्यूलिप टावर,आईएमए हॉल मैं बैठक कर क्लब-7 में हिंदू जागरण मंच के कार्यक्रम मे भाग लिया। फिर नेकपुर, सुभाष नगर, गोल-बाजार, कैंट, गोल्डन ग्रीन पार्क में लोगों से सम्पर्क किया।

इस अवसर पर उनके साथ गुलशन आनन्द, डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. सीपीएस चौहान, डॉ. अतुल अग्रवाल, डॉ. लतिका अग्रवाल, उमाकान्त, विजय गंगवार, सीए के.सी. गुप्ता, श्वेत सक्सेना, राजेश सोनकर, भारत बाल्मीकि, जुगल किशोर सोनकर, रामबाबू सागर, राजेश सागर, ललित सागर, हरीश बाल्मीकि, हरवंश बाल्मीकि, नरेन्द्र मौर्य, अरविन्द बाल्मीकि, हरीश सोनकर, अतुल सोनकर, कमलेश सोनकर, शिशुपाल बाल्मीकि, प्रवीन भारद्वाज, पूर्व पार्षद रूपेन्द्र पटेल, भारत भूषण शील, सुशील सक्सेना, आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!