इस्लामाबाद, 13 अक्तूबर। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अगले सप्ताह अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के समक्ष भारत-पाक के बीच रूकी हुई शांति प्रक्रिया का मुद्दा उठाएंगे।
विदेश मामलों और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सलाहकार अजीज ने कल संवाददाताओं को बताया, ‘‘हां, इस मुद्दे (पाकिस्तान और भारत के बीच लंबित शांति प्रक्रिया) और कई अन्य मुद्दों पर अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच चर्चा होगी।
समझा जाता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के निमंत्रण पर अमेरिका के दौरे पर जा रहे शरीफ 22 अक्तूबर को वाशिंगटन में ओबामा के साथ मुलाकात करेंगे। अजीज ने ‘विध्वंसकारी’ गतिविधियों में भारत की कथित संलिप्तता से जुड़े डोजियर अमेरिका के साथ साझा करने के संकेत भी दिए। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून के साथ साझा किए गए दस्तावेज ‘अन्य मित्र देशों’ के साथ भी साझा किए जाएंगे।
रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) समेत भारत के कई सरकारी प्रतिष्ठानों पर अजीज ने पाकिस्तान को अस्थिर करने के लिए आतंकियों का समर्थन करने का आरोप लगाया।