आंवला (बरेली)। बिल्सी से भाजपा विधायक आरके शर्मा आंवला को जिला बनाने की मांग करते ही सिरौली के भाजपाइयों के निशाने पर आ गए हैं। भाजपाइयों ने शर्मा को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र बिल्सी की ओर ध्यान देने की नसीहत दी है।
भाजपा के सिरौली मंडल अध्यक्ष व नगर पंचायत सदस्य यशु गुप्ता ने पार्टी कार्यकर्ताओ की एक बैठक में कहा कि आंवला विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने अपना विश्वास पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह पर जताया है। उनके द्वारा कई विकास योजनाओं को मुख्यमंत्री के समक्ष पहले ही रखा जा चुका है। धर्मपाल सिंह की पैरवी के चलते आंवला को संगठनात्मक जिला पहले ही घोषित किया जा चुका है, अब मात्र प्रशासनिक जिला घोषित करने की बारी है जिसके लिए वह अपने मंत्रीत्वकाल में मुख्यमंत्री को प्रस्ताव दे चुके हैं। आंवला की सीमाओं का विस्तार करके सिरौली को तहसील बनाने की बात भी धर्मपाल सिंह ने अपने प्रस्ताव में मुख्यमंत्री को दी है।
यशु गुप्ता ने कहा कि आरके शर्मा अपने गृह जनपद और अपने विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की चिंता और प्रयास करें तथा आंवला के लोगों में भ्रम फैलाने का कार्य न करें क्योंकि यह पार्टी की गाइडलाइन के विपरीत है। शर्मा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अपनी ही सरकार में ज्ञापन नहीं दिया जाता है बल्कि कार्य और योजनाओं पर अमल कराने के प्रयास किए जाते हैं।
गौरतलब है कि वर्ष 2007 के चुनाव में आरके शर्मा ने आंवला विधानसभा क्षेत्र से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़कर धर्मपाल सिंह को हराकर भारी बहुमत से जीत हासिल की थी। शर्मा ने तत्कालीन बसपा सरकार के समय भी आंवला को जिला बनाने की पैरवी की थी लेकिन 2012 में बसपा ने उनका टिकट काट कर साजिद अली को यहां से चुनावी समर में उतारा था जिनको भाजपा के टिकट पर लड़ते हुए धर्मपाल सिंह ने हराया था। 2017 में आरके शर्मा बिल्सी से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े और जीत हासिल की।
फिलहाल हो रहे विरोध पर आरके शर्मा ने कहा, “आंवला मेरा घर है। मैं वहां का वोटर हूं।अपने क्षेत्र के विकास के बारे में सोचना कोई गलत बात नहीं है।” वहीं सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने आंवला को जिला बनाये जाने के पैरवी का स्वागत किया है।
बैठक में विनोद भारद्वाज, अशोक गुप्ता, संजय सक्सेना, परमेश्वरी दयाल, प्रमोद पाण्डेय, अतुल गुप्ता, राजपाल गंगवार, सुन्दर लाल, जसपाल यादव, रमित गुप्ता, अविनाश मौर्य, पुनीत गुप्ता आदि मौजूद रहे।