नई दिल्ली। तमिलनाडु के तिरुचि के एराकुड़ी गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर बनाया गया है। मंदिर वहां के एक किसान शंकर ने बनाया है। वह बीजेपी के कार्यकर्ता और मोदी के परम भक्त हैं । वह प्रधानमंत्री मोदी को विकास का देवता मानते हैं और उनकी चाहत है कि इस मंदिर का लोकार्पण भाजपा के बड़े नेताओं के समक्ष करें।

50 वर्षीय शंकर ने प्रधानमंत्री मोदी का मंदिर अपने खेत में एक जगह बनाया है और मंदिर में प्रधानमंत्री मोदी की एक खूबसूरत मूर्ति की स्थापना की है वह प्रधानमंत्री मोदी को भगवान मानकर रोजाना उनकी पूजा और आरती करते हैं इसके बाद ही वह अपने काम पर जाते हैं शंकर का कहना है कि इस मंदिर को बनाने में उन्हें 8 महीने का समय लगा।

शंकर बताते हैं कि इस मंदिर के निर्माण में 8 महीने का समय इसलिए लग गया क्योंकि किसी से उनकी आय पर्याप्त नहीं थी। किंतु पिछले कुछ महीनों में आए हुई तो उस इनकम को उन्होंने मंदिर के निर्माण में लगाया और आज मंदिर बनकर तैयार है।

मोदी को भगवान मानने वाले शंकर प्रधानमंत्री की तरह ही दिन रात अपने काम में जुटे रहते हैं। उनका कहना है कि कर्म ही विकास के रास्ते खोलता है।

By vandna

error: Content is protected !!