भमोरा (बरेली), 36 बीघा गेहूं की फसल राख , fire in wheat fieldConcept Pic

भमोरा (बरेली)। जैसे-जैसे गरमी बढ़ रही है किसानों की मुसीबत भी बढ़ती जा रही है। रविवार को दूसरे दिन लगातार फिर किसानों की फसल आग की भेंट चढ़ गयी। बीते दो दिनों में सात किसानों की 36 बीघा गेहूं की फसल राख हो गयी। परेशान किसान सहायता के लिए प्रशासन की ओर मुंह ताक रहे हैं लेकिन नतीजा शून्य है। कोई उनकी सुनने नहीं पहुंचा।

बता दें कि क्षेत्र में शनिवार को चम्पतपुर गांव में दो किसानां के 12 बीघा गेहॅू जलकर राख हो गये थे। अगले दिन रविवार को ग्राम भरताना में पॉच किसानों के 24 बीघा गेहूॅ जलकर राख हो गये। इसमें किसान खेमकरन के 4 बीघा, किशनलाल के 8 बीघा, रामधारी सिह के 6 बीघा, रमेश के 4 बीघा और पप्पू के 2 बीघा गेहूं शामिल हैं। दोनों घटनाओं में आग कैसे लगी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

सूचना पर पहुंची भमोरा पुलिस ने दमकल विभाग को सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड गाड़ी पहुंचती तब तक ग्रामीणों ने पेड़ो के टहनियों और अन्य स्थानीय तरीकों से आग पर काबू पाया। ग्राम प्रधान ने एस.डी.एम ऑवला को जानकारी दी। देर शाम तक राजस्व टीम नहीं पहुॅची थी। अब लोगो को प्रशासन से ही उमीद है। गनीमत रही हवा पूर्व दिशा में बह रही थी अगर हवा पश्चिम को चलती तो और बड़ा नुकसान हो सकता था ।

error: Content is protected !!