भोपाल 17 अक्टूबर। व्यापमं घोटाले की जांच कर रही सीबीआई के डीआईजी ने बताया है कि जल्द ही जेल में बंद घोटाले के सभी बड़े आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।
दरसअल, राजधानी भोपाल की प्रोफेसर कॉलोनी में अपने नए दफ्तर के उद्घाटन के मौके पर सीबीआई की करीब सौ सदस्यीय टीम के हेड सिन्हा ने यह खुलासा किया। नए दफ्तर में आने के बाद सीबीआई डीआईजी ने व्यापमं घोटाले की जांच में तेजी का भी दावा किया है। सीबीआई के डीआईजी मनीष सिन्हा ने कहा कि, न्यायिक हिरासत में जेल में बंद घोटाले के कई आरोपियों से पूछताछ कर ली गई है. जिनसे सीबीआई को काफी अहम जानकारी मिली है।
सिन्हा ने बताया कि व्यापमं के बड़े आरोपियों में शमिल पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा, सुधीर शर्मा, पंकज त्रिवेदी, नितिन महिन्द्रा, संजीव सक्सेना, सीके. मिश्रा जैसे अनेक बड़े आरोपियों से पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि व्यापमं घोटाले में अब तक 113 एफआईआर और 15 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी हैं. वहीं, 72 विचाराधीन मामलों में दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है।