नई दिल्‍लीकांग्रेस आज शनिवार को अपना 135वां स्थापना दिवस मना रही है। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी मुख्यालय में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, एके एंटनी, अहमद पटेल और कई अन्य नेता मौजूद थे। “इस अवसर पर कांग्रेस की ओर से कहा गया “हमारे लिए सबसे पहले देश है। देश के प्रति बलिदान सर्वोपरि है।” वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में हिरासती केंद्र नहीं होने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर उन पर निशाना साधा। असम जाने से पहले उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को नोटबंदी का 2.0 संस्करण करार दिया।

कांग्रेस आज “संविधान बचाओ” के नारे के साथ पूरे देश में फ्लैग मार्च निकाल रही है। फ्लैग मार्च के दौरान संविधान की प्रस्तावना पढ़ी जाएगी। राहुल गांधी इस दौरान असम में रहेंगे और सीएए के खिलाफ मार्च में शामिल होंगे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी।  

गरीबों को लाइन में खड़ा करना चाहती है सरकारः राहुल

स्थापना दिवस से जुड़े एक कार्यक्रम से इतर राहुल गांधी ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में उस वीडियो का हवाला दिया जो कुछ दिन पहले उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया था। उन्होंने कहा, “क्या आपने प्रधानमंत्री का भाषण सुना है? क्या आपने डिटेंशन सेंटर का वीडियो देखा है?” सरकार पर हमला जारी रखते हुए राहुल ने आगे कहा, “सीएए और एनआरसी के जरिए सरकार गरीबों को लाइन में खड़ा करना चाहती है और अपने 15 उद्योगपति दोस्तों की मदद करना चाहती है।”

सीएए और एनआरसी को वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने वाला कहते हुए राहुल ने कहा, “यह लोगों के लिए दोहरे झटके की तरह है क्योंकि वे गरीबों को अपने दस्तावेज दिखाने के लिए कहेंगे, जबकि वे उद्योगपतियों से दस्तावेज नहीं मांगेंगे।”

वहीं कांग्रेस ने अपने ट्वि‍टर हैंडलर से ट्वीट कर कहा कि पार्टी के लिए स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान और आगे भी सबसे पहले भारत है। इससे पहले भी राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला बोला था। राहुल ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर कहा था कि आरएसएस के प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलते हैं। इस ट्वीट पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा था कि कम से कम राहुल को भारत मां की याद तो आई।

स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस देश के अलग-अलग हिस्सों में “संविधान बचाओ, भारत बचाओ” के नारे के साथ फ्लैग मार्च निकाल रही है। देश की सबसे पु

error: Content is protected !!