muslims give 6 lacs as fine for violence against caa in bulandshahar 2712201902

बुलंदशहर। सीएए के विरोध की आड़ में हुई हिंसा के दौरान हुए नुकसान की भरपाई को मुस्लिम समाज ने प्रशासन को बतौर ‘जुर्माना’ छह लाख रुपये सौंपे हैं। इसे बुलंदशहर प्रशासन को मिली पहली कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है। शुक्रवार को मुस्लिम समाज से जुड़े स्थानीय सभासद और प्रबुद्ध लोग को सामने आए और आगजनी के दौरान हुए नुकसान का छह लाख 27 हजार 507 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) डीएम और एसएसपी को सौंपा।

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध की आड़ में बुलंदशहर के ऊपर कोट मोहल्ले में 20 दिसंबर को उन्मादी भीड़ ने कोतवाली देहात इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार की जीप फूंक दी थी। आगजनी में एक स्कूटी भी जल गई थी। पुलिस का वायरलेस सेट और एंटी रॉयट गन भी लूट ली गई थी। बवाल के बाद कमिश्नर अनीता सी. मेश्रम और आइजी आलोक सिंह ने आगजनी के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए जिला प्रशासन को नोटिस जारी करने के आदेश दिये थे। नोटिस जारी होने की बात सुनकर स्थानीय मुस्लिम समाज के सभासदों ने नोटिस न भेजने की गुहार लगाते हुए आश्वासन दिया था कि वह खुद ही इस नुकसान की भरपाई करेंगे।

शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कोतवाली नगर में पहुंचे सभासद पति अकरम गाजी ने मुस्लिम समाज के अन्य लोगों के साथ डीएम रोवद्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार सिंह को नुकसान की भरपाई के रूप में छह लाख 27 हजार 507 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट सौंप दिया। इस मौके पर रईस अब्बासी, सभासद बादल अली, एहसान, माजिद गाजी मौजूद रहे।

बवाल के बाद कमिश्नर और आइजी ने नुकसान की भरपाई के लिए नोटिस जारी करने के आदेश दिये थे। कुछ सभासदों ने नोटिस न भेजकर खुद ही भरपाई करने के लिए कहा था। शुक्रवार को सभासदों और समाज के अन्य लोगों ने नुकसान की भरपाई का डिमांड ड्राफ्ट हमें सौंप दिया है।-संतोष कुमार सिंह, एसएसपी

By vandna

error: Content is protected !!