तरनतारन, 17 अक्टूबर। पंजाब के तरनतारन ज़िले के एक गांव में गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी की रिपोर्ट के बाद ज़िले में तनाव बढ़ गया है। तरनतारन के पुलिस अधीक्षक जगमोहन सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।
रिपोर्टों के मुताबिक़ बाठ गांव में गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटना हुई। इसकी ख़बर फैलते ही कई सिख संगठन आक्रोशित हो गए। गाँव आए सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंदर पाल सिंह के साथ धक्का-मुक्की भी की गई।
नाकेबंदी
प्रदर्शनकारियों ने शनिवार सुबह अख़बार ले जा रहे एक वाहन में आग लगा दी। सिख संगठनों में मीडिया के ख़िलाफ़ भी आक्रोश है। सिख संगठनों ने प्रदर्शन तेज़ करते हुए जगह-जगह नाक़ेबंदी कर दी है जिससे यातायात में मुश्किलें आ रही हैं।
दूसरी ओर बुधवार को फ़रीदकोट में प्रदर्शनकारियों पर फ़ायरिंग का आदेश देने वाले ज़िले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चरणजीत सिंह को निलंबित कर दिया गया है। फ़रीदकोट में पुलिस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे।
तनाव
बीते सप्ताह गुरुग्रंथ साहिब की कथित बेअदबी के बाद से पंजाब के कई ज़िलों में तनाव है। उग्र प्रदर्शनों के बाद पंजाब के कई ज़िलों में सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम किए गए हैं। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर जितेंद्र पाल सिंह औलख ने बताया कि जहां-जहां ज़रूरत है पुलिस बल तैनात किए गए हैं। उनके मुताबिक़ ज़िले में स्थिति नियंत्रण में है। वहीं आज पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल अमृतसर स्वर्ण मंदिर जाएंगे और ताज़ा हालात पर सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से चर्चा करेंगे।