नई दिल्ली। बड़बोला होना इंसान की सबसे खराब आदतों में है। खिलाड़ियों के बारे में तो इससे आगे की बात कही गई है कि उनकी जुबान नहीं बल्कि खेल बोलना चाहिए। लेकिन, ऐसी ही गलती की भारत की मुक्केबाज निखत जरीन ने। जरीन ने 6 बार की विश्व चैंपियन और ओलंपिक रजत पदक विजेता एमसी मैरीकॉम को चुनौती। जवाब में मैरीकॉम ने ऐसा मुक्का चलाया कि जरीन 9-1 के बड़े अंतर से हारकर ओलंपिक की दौड़ से बाहर हो गईं। इसी के साथ मैरीकॉम ने टोक्यो ओलंपिक के क्वालीफायर मुकाबलों के लिए टिकट हासिल कर लिया।

दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में शनिवार को हुए इस मुकाबले से पहले काफी बातें की जा रही थीं। जरीन का दावा था कि वह ओलंपिक पदक विजेता को हरा सकती हैं। निखत ने 51 किलोग्राम भार वर्ग में मैरीकॉम की टोक्यो ओलंपिक 2020 क्वालीफायर की दावेदारी को चुनौती दी थी। “सुपर मॉम” मैरीकॉम ने 9-1 के अंतर से यह मैच जीतकर ना सिर्फ जरीन की बोलती बंद की बल्कि यह भी पक्का कर दिया कि इस भारवर्ग में वह क्वालीफायर में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। क्वालीफायर मुकाबलों का आयोजन चीन के वुहान में 2 फरवरी से 14 फरवरी के बीच होगा।

error: Content is protected !!