ओटावा, 23 अक्तूबर। कनाडा के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री पियरे इलियट त्रुदु ‘भांगड़ा’ के प्रशंसक लगते हैं जो बॉलीवुड के एक गाने की धुन पर नाचते हुए नजर आए।
हफिंगटन पोस्ट कनाडा ने खबर दी है कि वृहस्पतिवार को अपलोड वीडियो में 43 वर्षीय लिबरल नेता उजले रंग का कुर्ता पाजामा पहनकर ‘हड़िप्पा’ की धुन पर नाचते नजर आ रहे हैं। यह गाना 2009 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘‘दिल बोले हड़िप्पा’’ का है।
पार्टी के एक प्रवक्ता के मुताबिक पंजाबी नृत्य पर ठुमके लगाते प्रधानमंत्री का वीडियो 2009 में भारत..कनाडा एसोसिएशन ऑफ मांट्रियल की तरफ से आयोजित समारोह के दौरान का है। त्रुदु दिवंगत प्रधानमंत्री पियरे त्रुदु के पुत्र हैं।
त्रुदु चार बार देश के प्रधानमंत्री रहे। उनकी लिबरल पार्टी ने सोमवार को हुए चुनाव में संसद की 338 में से अधिकतर सीटों पर जीत दर्ज की।