earthquake-jolts-Delhiलखनऊ/बरेली, 26 अक्ब्टूबर। अफगानिस्तान और पाकिस्तान को थर्राने वाले भूकम्प के हल्के झटके बरेली समेत उत्तर प्रदेशए खासकर पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भी महसूस किये गये।

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक जे. पी. गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी भूकम्प के झटके महसूस किये गये हैं लेकिन चूंकि अफगानिस्तान के हिन्दुकुश में रहा जलजले का केन्द्र उत्तर प्रदेश से काफी दूर है इस वजह से इस राज्य तक आते-आते भूकम्प की तीव्रता काफी कम हो चुकी थी।

उन्होंने बताया कि खासकर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों के कई जिलों में भूकम्प के झटके महसूस किये गये हैं लेकिन यह काफी कम तीव्रता के थे।  इस बीच, प्रदेश के हाथरस, सहारनपुर, अलीगढ़, बागपत, अमरोहा और मुरादाबाद समेत कई पश्चिमी जिलों में अपराहन करीब दो बजकर 50 मिनट पर भूकम्प के झटके महसूस किये जाने की खबरें मिली हैं।

बरेली में करीब पौने तीन बजे भूकम्प के हल्के झटके महसूस किये गये। ये कई सेकेण्ट तक चले। लोग आनन-फानन में घरों और कार्यालयों से बाहर निकलआये और खुले आसमान के नीचे खड़े हेा गे। हालांकि पूरे जिले से किसी अनहोनी की खबर नहीं है।

 एजेन्सी

error: Content is protected !!