बरेली में कोहरे की मार : घण्टों देरी से चल रही ट्रेन, आज से दौड़ेगी राज्यरानी - Bareilly News

बरेली। घने कोहरे के चलते शनिवार को यात्री परेशान रहे। हजारों लोग स्टेशनों पर ट्रेनों का इंतजार करते रहे, लेकिन कोहरे की मार के चलते गाड़ियां कई घण्टे लेट आईं। अप लाइन की गुवाहटी नौ घण्टे बिलम्व से बरेली जंक्शन पहुंची। सिंगरौली से टनकपुर जाने त्रिवेणी एक्सप्रेस पांच घण्टे देरी से पहुंची। गंगासतलुज, पंजाब मेल दो-दो घण्टे लेट रही तो डाउन लाइन की लालगढ़-डिब्रूगढ़ गुवाहटी एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ, श्रमजीवी एक्सप्रेस ढाई-ढाई घण्टे देरी से चलीं।

हाड़ कंपाती सर्दी में सुबह से शाम तक यात्री गाड़ियों की प्रतीक्षा करते दिखायी दिये। 90 और 100 की स्पीड से चलने वाली गाड़ियां इन दिनों कोहरे के चलते 40 की रफ्तार से बमुश्किल चल पा रही हैं।

आज से दौड़ेगी राजरानी एक्सप्रेस

झांसी रूट पर ट्रैक मेंटीनेंस के कारण 25 से 28 दिसबंर तक राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन रद रहा था। ऐसे में चार दिन से रद चल रही राज्यरानी एक्सप्रेस आज रविवार से चलेगी। आज 29 दिसम्बर को मेरठ से झांसी को जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस अपने नियमित समय पर चलेगी। सूचना के अनुसार बरेली जंक्शन 11 बजे आएगी।

By vandna

error: Content is protected !!