लंदन। खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) पूरे यूरोप में जानलेवा हमले करने की साजिश रच रहा है। चार साल पहले फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए सिलसिलेवार हमले भी इसी कड़ी में शामिल थे। इस दौरान एक कन्सर्ट हॉल में 130 लोग मारे गए थे।
द संडे टाइम्स के अनुसार दस्तावेज़ों से पता चलता है आईएस सरगना यूरोप और मध्य पूर्व में आतंकवादी हमलों की योजना को वित्तपोषित और नियंत्रित कर रहे हैं। वे नवंबर 2015 में फ्रांस की राजधान पेरिस में हुए हमलें को दोहराने की साजिश रच रहे हैं। इस बता का भी खुलासा हुआ है कि सीरिया में अपनी तथाकथित खिलाफत खत्म होने के बावजूद आईएस अत्याधुनिक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क चलाने, बैंक डकैती, वाहनों पर हमले, हत्या और कंप्यूटर हैकिंग की योजना बना रहा है। आईएस के छह सरगनाओं के हस्ताक्षर वाले एक पत्र में समूह के खलीफा अबू बक्र अल-बगदादी को संबोधित किया गया है। इस पत्र में कहा गया है कि संगठन ने विदेश में अपनी रणनीति को संचालन और सीमाओं के आधार पर दो भागों में बांट दिया है।
रूस, जर्मनी और पूर्वोत्तर सीरिया में आतंकी अभियानों की जिम्मेदरी अबु खबाब अल मुहाजिर को दी गई है। दस्तावेजों में 2015 में पेरिस में हुए आतंकी हमलों और 2017 में अमेरिका के मैनहट्टन में हुए हमले का जिक्र है। गौरतलब है कि नवंबर 2015 में पेरिस और उसके उत्तरी उपनगर सेंट डेनिस में सिलसिलेवार तरीके से समन्वित आतंकी हमले किये गए थे। इस दौरान स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम के बाहर तीन आत्मघाती हमलावरों ने गोलीबारी की थी जिसके बाद गोलीबारी की कई घटनाएं हुईं और एक रेस्तरां में आत्मघाती बम विस्फोट किया गया। इस दौरान बाटाकलन कन्सर्ट हॉल में कुल 130 लोग मारे गए थे।