बरेली। सोमवार को 2 नवम्बर को इज्जतनगर और दोहना के बीच स्थित रेलवे क्राॅसिंग प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा। इसके अलावा बरेली सिटी-इज्जतनगर के बीच स्थित किला रेलवे फाटक रात्रि 8 बजे से मंगलवार सुबह 5 बजे तक बंद रहेगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल प्रबंधक जारी विज्ञप्ति के अनुसार दोहना-इज्जतनगर स्टेशनों के मध्य किमी सं. 301/8-9 पर रम्पुरा गाँव के पास स्थित क्रासिंग को 2 नवम्बर, को प्रातः 08 बजे से सायं 05 तक तथा बरेली सिटी-इज्जतनगर स्टेशनों के मध्य किला रेलवे फाटक सोमवार की रात्रि 08.00 बजे से 03 नवम्बर मंगलवार की प्रातः 05.00 तक सावधिक ओवर हालिंग एवं रेलपथ मरम्मत हेतु बन्द रहेगा।
बताया गया है कि रम्पुरा गाँव के पास स्थित क्रासिंग का कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं है। जबकि किला रेलवे क्राॅसिंग का वैकल्पिक मार्ग किला फाटक पर स्थित पुल के ऊपर से, कटघर रेलवे क्राॅसिंग से होगा।