नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सोमवार को वर्ष 2019 की ताजा और अंतिम टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी। बल्लेबाजों की श्रेणी में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पहले पायदान पर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले दो टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन करने के बावजूद आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है। आजिंक्य रहाणे इस सूची में डेविड वार्नर और इंग्लैंड के जो रूट के साथ संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर हैं। गेंदबाजों में आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस पहले स्थान पर हैं जबकि कई महीनों से टेस्ट मैचों से दूर रहने के बावजूद भारत के जसप्रीत बुमराह छठे स्थान पर हैं।

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने लंबी छलांग लगाई है। बाएं हाथ के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 100 से ज्यादा रन बनाए जिसके दम पर उनको काफी अंकों का फायदा हुआ और एक बार फिर से टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल हो गए हैं। लेटेस्ट आइसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में डिकॉक 10वें नंबर पर हैं। इस मुकाबले से पहले वे 18वें नंबर पर थे। इस तरह इस डिकात को 8 पायदानों का फायदा मिला है।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के बाद स्टीव स्मिथ के 911 अंक थे। दूसरे मुकाबले को समाप्त होने के बाद भी उनके 911 अंक ही हैं जबकि विराट कोहली 928 अंकों के साथ नंबर वन पर विराजमान हैं। मार्नस लाबुशाने पांचवें से चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं जबकि भारत के चेतेश्वर पुजारा चौथे से पांचवें पायदान पर खिसक गए हैं। 

गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग

आइसीसी की टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजी की बात करें तो न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नेल वेग्नर तीसरे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के पेसर कगिसो रबाड़ा दूसरे से तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं। वर्नोन फिलंडर 8वें पायदान से 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं। हालांकि, वे इस सीरीज के बाद क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। इसके अलावा भरत के आर. अश्विन और मोहम्मम शमी भी टॉप 10 में आ गए हैं। 

error: Content is protected !!