नई दिल्‍ली। भारत ने सोमवार को 1000 किलोमीटर तक मार करने वाली स्वदेशी सब सोनिक क्रूज मिसाइल “निर्भय” का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण ओडिशा के तटीय इलाके में किया गया। यह मिसाइल क्षमता में अमेरिका के टॉमहॉक मिसाइल के बराबर है। इस मिसाइल से भारत को रक्षा क्षेत्र में और मजबूती मिली है।

“निर्भय” 300 किलोग्राम तक के परमाणु वारहेड को अपने साथ ले जा सकती है। इस मिसाइल की सटीकता बहुत ज्यादा है। इससे पहले भी इस मिसाइल के कई सफल परीक्षण किए जा चुके हैं। इसे जल्द ही सेना में शामिल कर लिया जाएगा। इस मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान (डीआरडीओ) ने विकसित किया है।

error: Content is protected !!