नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप 2019 के लिए विराट कोहली की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम का सोमवार को ऐलान कर दिया गया। अंबाती रायुडू और रिषभ पंत इस टीम में जगह नहीं बना पाए। विराट कोहली का कप्तान के तौर पर यह पहला विश्व कप होगा जबकि खिलाड़ी के तौर पर वह अपनी तीसरा विश्व कप खेलेंगे।

12वें विश्व कप का आगाज 30 मई को होगा और यह इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक खेला जाएगा। टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी। वर्ष 1983 में कपिल की कप्तानी में पहला और फिर 2011 में महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में दूसरा वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया की नजर इस बार विराट कोहली की अगुआई में तीसरी बार खिताब जीतने पर होगी।

इस टीम में महेंद्र सिंह धोनी के बैकअप के तौर पर दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है जबति रिषभ पंत को इस टीम में मौका नहीं मिला। ऑलराउंडर के तौर पर विजय शंकर ने पिछले दिनों काफी प्रभावित किया था और उन्हें विश्व कप टीम में जगह मिल गई है। टीम में अन्य ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया है। चौथे नंबर के लिए सबसे ज्यादा बहस चल रही थी और यहां पर बाजी मारी लोकेश राहुल ने। अंबाती रायुडू को चौथे नंबर का दावेदार माना जा रहा था लेकिन वह विश्व कप टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए। 

टीम में स्पिनर की मुख्य भूमिका कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल निभाएंगे। रवींद्र जडेजा स्पिनर की भूमिका भी निभा सकते हैं और वह बल्लेबाजी और फील्डिंग में भी टीम के लिए फायदेमंद हैं। तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में तीन खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी शामिल किए गए हैं। हार्दिक पटेल और विजय शंकर भी बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे। 

दिनेश कार्तिक को मिला बेहतर विकेटकीपिंग का इनाम

चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने पत्रकारों से कहा, “दिनेश कार्तिक की बेहतर विकेटकीपिंग के कारण ऋषभ पंत टीम में जगह नहीं बना सके। विकेटकीपिंग भी मायने रखती है. यही कारण है कि हमने कार्तिक को चुना वरना पंत भी टीम में होते।” गौरतलब है कि कार्तिक को एक अनुभवी बल्लेबाज माना जाता है और जो विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में शांत रहने में सक्षम हैं।

विजय शंकर के चयन को लेकर प्रसाद ने कहा, “चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद हमने मध्य क्रम में कई खिलाड़ियों को मौके दिए. दिनेश कार्तिक… मनीष पांडे …अंबति रायडू को भी लेकिन विजय शंकर के साथ यह है कि वह बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं। अगर इंग्लैंड की परिस्थतियां पक्ष में रहती हैं तो वह अहम किरदार निभा सकते हैं। वह अच्छे गेंदबाज हैं।”

बैठक में शामिल थे विराट और शास्त्री

एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी ने इस टीम का चयन किया। इस कमेटी में एसएसके प्रसाद, देवांग गांधी, शरणदीप सिंह, जतिन परांजपे व गगन खोड़ा शामिल हैं। टीम के चयन के लिए हुई बैठक में कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री भी शामिल थे।

विश्व कप के लिए टीम इंडिया- 

रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, विजय शंकर। 

error: Content is protected !!