बगदाद। अमेरिका के हवाई हमलों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोग एकाएक हिंसा पर आमाद हो गए और इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिका दूतावास पर हमला बोल दिया। प्रदर्शनकारियों ने स्वागत द्वार पर आग लगाने के साथ ही तोड़फोड़। उनको खदेड़ने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा।

ईरानी मिलिशियन के दर्जनों वालंटियरों और उनके समर्थकों ने मंगलवार को बगदाद में अमेरिकी दूतावास के गेट पर डेरा डाल दिया। वे पूरी रात वहीं डटे रहे। रात ढलने के साथ ही वे एकाएक आक्रामक हो गए। वे परिसर में घुस गए और दूतावास के गेट और खिड़कियों को तोड़ दिया, दूतावास को स्वागत गेट पर आग लगा दी। इस पर दूतावास की रक्षा करने के लिए मरीन ने आंसू गैस के गोले दागे।

दरअसल, ये प्रदर्शनकारी अमेरिकी हवाई हमले से नाराज हैं जिसमें  सप्ताहांत में ईरान समर्थित मिलिशिया को निशाना बनाया गया था और 25 लड़ाके मारे गए।

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ईरान में हालात से बेहतर ढंग से निपटा गया। वहीं, ईरान के साथ युद्ध की आशंका के सवाल पर कहा, “मुझे नहीं लगता कि ईरान के लिए ये अच्छा विचार होगा… मैं शांति चाहता हूं… मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा।”

इससे पहले ट्रंप ने ईरान को ट्रंप ने चेतावनी दी थी।  उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमारे किसी भी प्रतिष्ठान में किसी की भी जान जाने या किसी भी प्रकार की क्षति के लिए ईरान पूरी तरह जिम्मेदार होगा। ब

error: Content is protected !!