नई दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री व भाजपा नेता जयाप्रदा के खिलाफ सपा नेता व रामपुर से लोकसभा प्रत्याशी आजम खां द्वारा अभद्र-आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने पर सख्त रुख अपनाते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने चुनाव आयोग से उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का अनुरोध किया है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को एक पत्र लिखकर ऐसी दो घटनाओं का जिक्र किया है जब आजम खां ने जया प्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव प्रचार के दौरान शर्मनाक बयानबाजी के चलते आजम के खिलाफ 13 दिनों में 8 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इसके अलावा तय समय से अधिक देर तक रोड शो निकालने के मामले में भी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
रामपुर में एक चुनावी सभा के दौरान आजम खां उनके खिलाफ भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं जयाप्रदा को निशाना बनाते हुए सारी मर्यादा लांघ गये। उन्होंने सीमाएं पार करते हुए उनके अंतः वस्त्र पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।
” राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा है कि आजम खां द्वारा की गई कथित टिप्पणी “आपत्तिजनक, अनैतिक और महिलाओं की गरिमा के प्रति निरादर दर्शाने वाली है।”
आजम ने इससे पहले जयाप्रदा के “घुंघरुओं” को लेकर टिप्पणी की थी। इन दोनों मामलों का संज्ञान लेते हुए महिला आयोग ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि वह मामले की जांच करे और आजम खां के खिलाफ उचित ‘‘सख्त कार्रवाई’’ करें। राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इन टिप्पणियों को लेकर आजम को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।