नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया मामले में जमानत पर चल रहे कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की मुश्किल फिर बढ़ गई है। एयर इंडिया के लिए एयरबस और बोइंग विमान खरीदने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उनसे पूछताछ कर रहा है।
चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में 4 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत मिली थी। वह इस मामले में 105 दिन जेल में बंद रहे। सीबीआई ने उन्हें आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में 21 अगस्त 2019 को गिरफ्तार किया था।