bareilly news, bareilly, cloudy weather in bareilly,

बरेली। तीन दिन से खिली धूप आनन्द लेने वाले बरेलियन्स की खुशी को शनिवार सुबह ग्रहण लगता दिखायी दिया है। शनिवार सुबह से ही बादलों ने सूरज को ढककर लोगों को धूप से वंचित कर दिया। बीते तीन दिनों से खिल रही धूप से लोगों को सर्दी से राहत मिली थी। धूप के कारण कई दिनों से निरन्तर गिर रहा अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी बढ़ा था। इन तीन दिनों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री के आसपास रह रहा था।

शनिवार को धूप नदारद हो गयी, क्योंकि बादलों ने सूरज को ढककर धूप का रास्ता रोक लिया। आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। हल्का कोहरा और चल रही सर्द हवाओं ने मौसम को एक बार फिर ठिठुरन भर बना दिया है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 7 और 8 जनवरी को बारिश होने की संभावना है। फिलहाल मौसम की करवट को देखते हुए आज शाम तक हल्की बरसात होने की भी संभावना जतायी जा रही है।

By vandna

error: Content is protected !!