airtel-4g-girl-sashaनई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी एयरटेल का 4जी वाला विज्ञापन इन दिनों आप टीवी और अखबारों में खूब देख रहे होंगे। मनमोहक मुस्कान बिखेरते हुए एयरटेल 4जी का एड करनेवाली यह लड़की छा गई है। लेकिन इस एयरटेल 4जी गर्ल के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि सवा अरब भारतीयों के बीच छा जानेवाली इस लड़की का यह पहला विज्ञापन था। इन दिनों साशा एयरटेल के टीवी विज्ञापनों में नजर आ रही है और वह छा गई है।

साशा उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली हैं। साशा ने मुंबई के जेवियर्स इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन्स से विज्ञापन की पढ़ाई की है। एयरटेल 4जी कैंपेन के बाद देश के लगभग सवा अरब लोग उसे जानने लगे हैं।

ब्रॉडकास्ट ऑडियन्स रिसर्च काउंसिल ऑफ इंडिया (बीएआरसी) के मुताबिक 19 सितंबर से 20 नवंबर 2015 तक साशा छेत्री पर फिल्माया गया एयरटेल 4जी का विज्ञापन 54,406 बार दिखाया गया। यानी कुल 17,08,586 सेकेंड के लिए ये विज्ञापन दिखाया गया। इन दो महीनों में साशा टीवी स्क्रीन्स पर करीब 475 घंटों के लिए थीं। इसका मतलब यह हुआ कि करीब 20 दिनों तक वह लगातार टीवी स्क्रीन्स पर नजर आईं।

साश छेत्री एक म्यूजिक आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने बतौर ट्रेनी कॉपीराइटर भी काम किया है। लेकिन उन्हें एक्टिंग और मॉडलिंग का कोई अनुभव नहीं था ।  न ही साशा एयरटेल ब्रैंड के इस बड़े नेशनल कैंपेन के लिए पसंद थी। लेकिन एयरटेल 4जी गर्ल उसे ही बनना था और वह इस विज्ञापन के जरिए देश में छा गई है।

error: Content is protected !!