नई दिल्ली। पिछले सात साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑलराउंडर इरफान पठान ने शनिवार को 35 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। वह भारत के लिए नीली जर्सी में आखिरी बार 2 अक्टूबर 2012 को खेले थे। वह 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के पाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे थे।
इरफान पठान ने देश के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी 20 मुकाबले खेले। उन्होंने 29 टेस्ट मैचों में 100 विकेट लिए। एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59 रन देकर 7 विकेट रहा जबकि एक टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 126 रन देकर 12 विकेट रहा। उन्होंने 120 वनडे मैचों में 173 रन बनाए और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट रहा। 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने कुल 28 विकेट लिये और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर 3 विकेट रहा।
इरफान ने अंतरराष्ट्रीय करियर में 29 टेस्ट मैच में 1105 रन बनाए थे जिसमें एक शतक भी शामिल था। टेस्ट में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 102 रन की रही थी। 120 वनडे मैचों में उन्होंने 1544 रन बनाए थे। वनडे में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 83 रन थी। 24 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 172 रन बनाए जिसमें उनका सर्श्रेष्ठ स्कोर नाबाद 33 रन था।
इरफान ने भारत के लिए सबसे पहले टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने टेस्ट में साल 2003 में 12 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था। भारत के लिए उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच 5 अप्रैल 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला। वनडे में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 जनवरी 2004 को डेब्यू किया था और भारत के लिए आखिरी वनडे 4 अगस्त 2012 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। टीम इंडिया के लिए उन्होंने पहला टी20 मैच एक दिसंबर 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जबकि आखिरी मैच भी 2 अक्टूबर 2012 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।