अहमदाबाद। गुजरात के अमरेली जिले में स्थित हरि कृष्णा झील के पास राष्‍ट्रपिता महात्मा गांधी की एक प्रतिमा को शुक्रवार रात अज्ञात व्यक्तियों ने तोड़ दिया। इस बारे में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है। 

एक अधिकारी ने बताया कि सूरत स्थित ढोलकिया फाउंडेशन के हीरा बैरन सावजीभाई ढोलकिया द्वारा महात्‍मा गांधी की इस प्रतिमा को 2018 में झील के पास एक बगीचे में स्थापित किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका अनावरण किया था।

लाठी थाने के सब इंस्‍पेक्‍टर वाईपी गोहिल ने बताया कि यह कल (शुक्रवार) रात  की घटना है। दोषियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है। हमने एक डायरी दर्ज की है। यह झील के किनारे प्रतिमा के निर्माण से नाखुश लोगों या असामाजिक जत्‍वों की करतूत हो सकती है।

error: Content is protected !!