BareillyNews

भमोरा (बरेली)। माफियाओं ने मिट्टी खनन का नया फंडा निकाला है। अब वे लोग जेसीबी की जगह फावड़े से खोदाई कर रहे हैं। शनिवार को समाधान दिवस में शिकायत पर एसडीएम के आदेश पर एक ट्राली सीज की गयी।

बता दें कि क्षेत्र में दर्जनों खनन माफिया सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से पहले जेसीबी से खनन करते थे। शिकायतों और कार्रवाई पर अब वे फावड़े से उपजाऊ व खड़ी फसल के खेतों की मिटटी उठाकर कामर्शियल लोगों को महंगे दामों पर बेच रहे हैं। आज खेड़ा निवासी किसान चंदन लाल ने अपने भाई विद्याराम द्वारा अपने साझे के खेत की मिटटी उठवाने की शिकायत समाधान दिवस में एसडीएम आंवला अरूण कुमार सिंह के समक्ष की।

इस पर एसडीएम द्वारा लेखपाल सत्यप्रकाश सिंह और एसआई परवेन्द्र को मौके पर भेजा गया, जहां अवैध खनन चल रहा था। पुलिस भरी हुई टैक्टर ट्राली लेकर थाने आ गई। लेखपाल ने एसडीएम को अवैध खनन किये जाने की रिपोर्ट दी। इसके बाद एसडीएम के आदेश पर भमोरा पुलिस ने टैक्टर ट्राली को सीज कर दिया।

By vandna

error: Content is protected !!