नई दिल्ली। खाड़ी संकट गहराने के साथ ही उड़ान भर रहा सोना मंगलवार को औंधे मुंह गिरा। सोमवार को भारी बढ़त पाकर उच्चतम स्तर पर पहुंची इस पीली धातु में मंगलवार को जबरदस्त गिरावट देखने को मिली और कीमत में 420 रुपये की गिरावट आई। इस गिरावट के कारण दिल्ली में सोने का भाव 41,210 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है।

जानकारों के अनुसार, क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट आने से मजबूत हुए रुपये के चलते सोने की कीमत में यह गिरावट दर्ज की गई है। सोने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के कारण निवेशकों का मुनाफा वसूली करना भी दाम में गिरावट का एक बड़ा कारण है। गौरतलब है कि सोने ने सोमवार को अब तक के उच्चतम स्तर को छुआ था और 41,630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी में भी मंगलवार को जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। चांदी में मंगलवार को 830 रुपये की गिरावट आई है। भाव में इस कमी से चांदी का भाव 48,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। इससे पहले सोमवार को चांदी 49,430 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

error: Content is protected !!