sundar-pichaiनई दिल्ली। अमेरिका में मुसलमान को लेकर जारी बहस के बीच गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ‘असहिष्णुता’ को लेकर अपनी चिंता जताई है। पिचाई ने मुसलमानों का समर्थन किया है। भारतीय मूल के पिचाई ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि हम अपने मूल्यों को भय से मात न खाने दें। हमें अमरीका और दुनिया भर में मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों का समर्थन करना होगा।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पिचाई का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जब रिपब्किलन नेता डोनाल्ड ट्रंप के मुसलमान विरोधी बयान से अमरीकी राजनीति गरमाई हुई है। ट्रंप ने पिछले दिनों अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा था कि मुसलमानों को अमेरिका में प्रवेश देने से रोक देना चाहिए।

Rj 300x250गूगल के सीईओ इस सप्ताह भारत का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान पिचाई 17 दिसंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कालेज आफ कामर्स के विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे।

चेन्नई में जन्में गूगल के सीईओ का पदभार ग्रहण करने के बाद पिचाई की यह पहली विदेश यात्रा है। ऐसा माना जाता है कि पिचाई अपनी भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे।

https://twitter.com/fmanjoo/status/675512677813194753/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw

error: Content is protected !!