नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2020-21 का आम बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। दरअसल, 1 फरवरी को शनिवार है जिस कारण यह कयास लगाए जा रहे थे कि बजट की तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है लेकिन बुधवार को संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने यह साफ कर दिया कि बजट 1 फरवरी को ही पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह दूसरा आम बजट होगा।
बजट से एक दिन पहले 31 जनवरी को आर्थिक सर्वे संसद में पेश किया जाएगा। इधर, वित्त मंत्रालय ने बजट पेश करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए वित्त मंत्री सीतारमण उद्योगों के लोगों के साथ बैठकें कर रही हैं।
हालांकि शनिवार और रविवार को शेयर बाजार बंद रहता है लेकिन 1 फरवरी (शनिवार) को बजट पेश होने की वजह से शेयर बाजार भी खुला रहेगा। वित्त मंत्री सीतारमण सुबह 11 बजे बजट भाषण पढ़ना शुरू करेंगी। वर्ष 2015-16 में भी शनिवार को बजट पेश किया गया था।