Heavy rains and hail fall in Bareilly heavy from city to village,, बरेली , बरेली में हुई बारिश-गिरे ओले, Bareilly-news,

बरेली। बरेली शहर में बुधवार को दोपहर बाद जमकर झमाझम बारिश हुई और ओले भी गिरे। करीब तीन बजे तो दिन में रात जैसी स्थिति हो गयी। इस ओलाबृष्टि और बारिश ने मौसम में ठिठुरन भरी सर्दी बढ़ा दी है। हालांकि करीब आधे घण्टे की इस बारिश ने स्मार्ट सिटी में अनेक स्थानों पर जलभराव की स्थिति पैदा कर दी। इस बारिश के कारण अनेक स्कूलों के बच्चे घर लौटते समय भीग गये और ठिठुरते हुए घर पहुंचे। जलभराव के चलते भी लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

हालांकि मौसम विभाग बीते दो दिनों से बारिश का अनुमान जता रहा था। मौसम विज्ञान विभाग ने आठ जनवरी बुधवार को भी बारिश की संभावना जताई थी। बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादलों ने अपनी मौजूदगी बना ली थी। सुबह कुछ स्थानों पर हल्की बूंदा-बांदी हुई थी, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ गयी थी। इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे बारिश शुरू हो गयीं कुछ मिनटों के अंतराल पर शहर के विभिन्न हिस्सों में बारिश के साथ ओले भी गिरे।

देर शाम फिर से बारिश शुरू हुई जो काफी देर तक होती रही। इस बारिश से सर्दी और बढ़ गयी। लोग ठिठुरने लगे। बता दें कि कल 9 जनवरी से अनेक स्कूलों में मासिक परीक्षाएं होनी हैं या कहीं-कहीं परीक्षाएं चल भी रही हैं। बरेली शहर के साथ ही जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में खूब बारिश हुई और ओले गिरे।

By vandna

error: Content is protected !!