amar singhनयी दिल्ली, 14 दिसंबर। समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह को बेचैनी की शिकायत के कारण बाद यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके एक सहयोगी ने बताया कि 59 वर्षीय सिंह ने बेचैनी होने की शिकायत की जिसके बाद उन्हें यहां फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सहयोगी ने कहा, ‘‘ उन्होंने दर्द होने की शिकायत की। चिकित्सक उनका स्वास्थ्य बिगड़ने का कारण पता लगा रहे हैं।’’ पूर्व राज्यसभा सांसद सिंह पिछले सात वषरें से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं और उनके गुर्दे का प्रतिरोपण किया जा चुका है।

अमर सिंह की समाजवादी पार्टी में वापसी की बातें चल रही हैं। पार्टी नेतृत्व के साथ मतभेदों के कारण उन्हें 2010 में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।

error: Content is protected !!