नई दिल्ली। लगातार चार दिन से लुढ़क रहे सोने ने मंगलवार को ऊंची छलांग लगाई। यह पीली धातु आज के कारोबार में 170 रुपये के उछाल के साथ 32,790 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से बढ़ी खरीदारी के कारण सोने की कीमतों में तेजी रही।

चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली और यह 250 रुपये के उछाल के साथ 38,350 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई। चांदी की कीमतों में इस उछाल की वजह औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान रही।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना गिरावट के साथ 1,284.20 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी 15.01 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुई। बीते चार कारोबारी सत्रों में सोने की कीमतों मे 450 रुपये की गिरावट देखी जा चुकी है।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना क्रमश: 170 रुपये के उछाल के साथ 32,790 रुपये और 32,620 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि गिन्नी के भाव 26,400 रुपये प्रति 8 ग्राम प्रति पीस पर बरकरार रहे।

error: Content is protected !!