नई दिल्ली। दिल्ली के शकूर बस्ती में रेलवे द्वारा 500 झुग्गियां तोड़ने पर अब मुख्यमंत्री केजरीवाल व कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आमने-सामने आ गए हैं।
एक ओर जहां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यह कहकर केजरीवाल पर हमला किया है कि जब उनकी दिल्ली में सरकार है तो धरना-प्रदर्शन क्यों? इस पर जवाबी हमला करते आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर राहुल गांधी को बच्चा कहा है।
केजरीवाल ने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी अभी बच्चे हैं। उनकी पार्टी ने शायद उन्हें यह नहीं बताया कि रेलवे केंद्र सरकार ने अधीन आता है, दिल्ली सरकार के नहीं।
वहीं राहुल गांधी रेलवे द्वारा तोड़ी गई झुग्गी पीड़ितों से मिलने के लिए शकूर बस्ती पहुंचे। शकूर बस्ती के पीड़ितों से मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और दिल्ली सरकार दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं, जबकि इस मामले में दोनों दोषी हैं। पीड़ितों से मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने पूरे मामले को संसद में उठाने की बात कही।
गौरतलब है कि शनिवार रात को रेलवे ने अपनी जमीन खाली कराने के लिए 500 झुग्गियां तोड़ी थीं। लोगों का आरोप है कि इस दौरान एक मासूम की मौत हो गई थी। वहीं रेलवे से इस आरोप से इन्कार किया है। आज संसद में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बयान दिया कि मासूम की मौत रेलवे की कार्रवाई के दौरान नहीं हुई।
राहुल गांधी जी अभी बच्चे हैं। उनकी पार्टी ने शायद उन्हें बताया नहीं की रेल्वे केंद्र सरकार के अंडर आती है, दिल्ली सरकार के नहीं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 14, 2015