बरेली, 14 दिसम्बर। पैगम्बरे इस्लाम मुहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने वालों के खिलाफ मुस्लिमों ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया। इन लोगों की मांग थी कि मुहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने वाले हिंदू महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश तिवारी को कड़ी सजा दी जानी चाहिए।
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि किसी भी धर्म के रहनुमा पर टिप्पणी नहीं होनी चाहिए। इस तरह का अपराध करने वालों के खिलाफ सरकार कड़ा कानून बनाये जिससे भविष्य में कोई ऐसी हिमाकत न कर सके।
घटनाक्रम के अनुसार सोमवार सुबह 11 बजे दरगाह आला हजरत के पूर्व सज्जादानशीन मौलाना सुब्हान रजा खां (सुब्हानी मियां) और सज्जादानशीन मौलाना अहसन रजा खां कादरी की अगुवाई में हजारों की मुसलमान इस्लामियां इंटर कॉलेज के मैदान में इकट्ठा हुए। यहां देर तक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके बाद इस्लामिया कालेज से ये प्रदर्शनकारी जुलूस की शक्ल में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट की ओर चले गये। गौरतलब है कि इस प्रदर्शन में भाग लेने जिले भर से लोग आये थे। इनमें बहेड़ीए फरीदपुर और से बड़ी संख्या में लोग बताये जा रहे हैं।
इसके खानकाह-ए-नियाजिया के प्रबंधक सिब्तेन हसन नियाजी उर्फ शब्बू मियां की अगुवाई में भी बड़ी संख्या में लोग दरगाह से कलेक्ट्रेट पहुंचने लगे थे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मुहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी से खफा मुस्लिमों द्वारा प्रदर्शन के ऐलान से पुलिस प्रशासन ने हालांकि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। बड़ी संख्या में जुलूस के रास्ते पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की गयी थी। पीएसी के अलावा शहर के आसपास के थानों की पुलिस को भी इस्लामियां इंटर कॉलेज के मैदान और दरगाहों पर लगा दिया गया था।