भमोरा (बरेली)। क्षेत्र में घर लौट रहे प्रधान पति और उनके बेटे पर जान से मारने की नियत से हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस घायलों को मेडिकल के लिए भेजा।
क्षेत्र के ग्राम कटका रमन निवासी प्रधान पति मुन्ना सिंह उर्फ राजवीर पुत्र नन्हें अपने बेटे गौरव और चरन सिंह उर्फ चनुआ, सूरजपाल के साथ आंवला से कार से घर लौट रहे थे। रास्ते में बल्लिया पर पुरानी रंजिश के चलते बल्लिया निवासी संदेश उर्फ भूरा, राजू ओर संजू पुत्रगण दिनेश तथा आकाष व हरवेश पुत्रगण रमेश ने अपनी दुकान के आगे कार रोक कर लाठी-डण्डों से हमला कर दिया। पिता को बचाने आये पुत्र गौरव पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में पिता-पुत्र दोनां गम्भीर रूप से घायल हो गये।
भमोरा पुलिस ने दोनां को इलाज हेतु भेजकर जान से मारने की नीयत में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। एसओ भमोरा श्याम सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जांच चल रही है।