श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खात्मे के लिए चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। रविवार को पुलवामा जिले के त्राल में सुरक्षाबलों ने लंबी मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर समेत 3 आतंकियों को मार गिराया जबकि शनिवार को कुलगाम में चेकिंग के दौरान पुलिस ने 3 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया। चौंकाने वाली बात यह है कि ये तीनों आतंकवादी एक डीसीपी के साथ कार में जा रहे थे।

त्राल में मारे गए हिजबुल कमांडर का नाम हम्माद खान बताया जा रहा है। सुरक्षाबलों को त्राल में आंतकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सुबह ही सुरक्षाबलों आतंकियों को घेर लिया था। आतंकियों ने खुद को घिरा देखकर सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस पर सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाल लिया। घंटों चली मुठभेड़ में तीनों आतंकियों मारे गए। ये ऑपरेशन सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया।

डीसीपी के साथ कार मे जा रहे तीन आतंकी गिरफ्तार


रविवार को ही कुलगाम में चेकिंग के दौरान पुलिस ने 3 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया। ये तीनों एक डीसीपी के साथ कार से जा रहे थे। आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। पकड़े गए आतंकियों में हिजबुल का टॉप कमांडर सैयद नवीद उर्फ नवीद बाबू शामिल है। इन आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। नवीद पिछले कुछ महीनों से दक्षिण और मध्य कश्मीर में सक्रिय सुरक्षाबलों को कई मामलों में उसकी तलाश थी।

error: Content is protected !!