नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आइसीसी) ने वर्ष 2019 के प्रदर्शन के आधार पर अवॉर्ड्स का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को आईसीस प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। इसके लिए उन्हें सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी प्रर्दान की जाएगी। 

बेन स्टोक्स 2019 में इंग्लैंड की वर्ल्ड कप जीत के नायक रहे थे। उनके प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने पहली बार वनडे विश्व कप अपने नाम किया। वर्ल्ड कप में बेन स्टोक्स ने अपनी टीम को कई मुकाबले जिताए, खासकर न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला गया फाइनल मुकाबला उनके लिए काफी शानदार रहा। इस ऐतिहासिक मैच में बेन स्टोक्स ने मैच जिताऊ पारी खेली। हालांकि, मैच और सुपरओवर टाई हो गया था लेकिन बाउंड्री काउंट के आधार पर नतीजा निकला था जिसमें इंग्लिश टीम को जीत मिली।

बेन स्टोक्स ने एशेज सीरीज के दौरान टेस्ट क्रिकेट में भी पिछले साल धूम मचाई। इसके अलावा कुछ टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी बेन स्टोक्स का बल्ला जमकर बोला।

इन भारतीय खिलाड़ियों को भी मिला पुरस्कार

आइसीसी अवॉर्ड्स 2019 में रोहित शर्मा को आइसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया है। हिटमैन के नाम से लोकप्रिय रोहित शर्मा ने 2019 में वनडे में सात शतक लगाए थे. इनमें से पांच शतक तो उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड कप में ही जड़ दिए थे। तेज गेंदबाज दीपक चाहर को बांग्लादेश के खिलाफ 7 रन देकर 6 विकेट चटकाने के लिए टी20 इंटरनेशनल परफॉर्मर ऑफ द ईयर का खिताब मिला है। विराट कोहली को आइसीसी वनडे और टेस्ट टीम का कप्तान चुना गया है।

विराट को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड

विराट कोहली को 2019 के स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड से नवाजा गया है। कोहली को यह अवॉर्ड विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके व्यवहार के लिए दिया गया है। इस मैच के दौरान दर्शक जब ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, तब कोहली ने उन्हें ऐसा करने से रोका था। 

error: Content is protected !!