कोलकाता। अपने अजीबोगरीब बयानों के चलते अपनी पार्टी की कई बार किरकिरी करा चुके लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी की जुबान गुरुवार को एक बार फिर फिसली। उत्तर 24 परगना के बशीरहाट में कांग्रेस की एक जनसभा में बोलते हुए चौधरी ने कहा, “हां मैं पाकिस्तानी हूं, तुम लोगों को जो करना है कर लो।”

चौधरी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ के अर्जुन के तीर को परमाणु अस्त्र कहने पर पर चुटकी ली। कहा, “भारत के जिस राज्य ने सबसे ज्यादा नोबेल पुस्कार विजेता दिए हैं अगर उस राज्य के राज्यपाल ही ऐसा बयान देंगे तो कहां जाएंगे।” 

गौरतलब है कि अधीर रंजन चौधरी अक्सर विवादित बयान देते रहते हैं। बीते मंगलवार को ही जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों की मदद करने के आरोप में डीएसपी देविंदर सिंह की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने ऐसा ही एक बयान दे दिया था जिस पर हंगामा खड़ा हो गया था। उन्होंने ट्वीट किया था, “अगर देविंदर सिंह की जगह देविंदर खान होता तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ट्रोलर्स की प्रतिक्रिया स्पष्ट और मुखर होती।” कांग्रेस नेता ने इसके साथ ही कहा कि देश के दुश्मनों को हम किसी भी रंग, पंथ और धर्म में विभाजित नहीं कर सकते हैं।

इससे पहले  चौधरी ने रविवार को नए सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने पर उनके पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को लेकर दिए गए बयान पर निशाना साधा और उन्हें सलाह देते हुए कहा, “वह बोलें कम और काम ज्यादा करें।” चौधरी ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, “नए सेना प्रमुख जी संसद ने पहले ही वर्ष 1994 में पीओके को लेकर सर्वसम्मत से प्रस्ताव पारित कर दिया था। सरकार कार्रवाई करने और निर्देश देने के लिए स्वतंत्र है। यदि आप पीओके पर कार्रवाई करने के लिए इतने ही इच्छुक हैं तो मेरी सलाह है कि आप सीडीएस (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ) और पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) से बातचीत करें। कम बोलें, काम ज्यादा करें।”

चौधरी के जिस बयान को लेकर उनकी और उनकी पार्टी कांग्रेस की सबसे ज्यादा फजीहत हुई थी वह उन्होंने लोकसभा में दिया था। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए पेश विधेयक पर बहसे के दौरान उन्होंने कश्मीर को विवादित क्षेत्र और अंतरराष्ट्रीय मसला बताया था। इसके लिए उन्हें सोनिया गांधी की सख्त नाराजगी भी झेलनी पड़ी थी। लेकिन, अधीर ने इसके बाद भी कई बार धीरज खोकर विवादित बयान दे चुके हैं।

error: Content is protected !!