2020 बार्क की पहले हफ्ते की TRP लिस्ट आ गई है। इस हफ्ते एक बार फिर TRP लिस्ट में नागिन शो ने बाजी मार ली है। एक ओर कपिल शर्मा शो की टीआरपी में इजाफ़ा हुआ है।तो दूसरी ओर तारक मेहता का उल्टा चश्मा और ये जादू है जिन्न का टॉप 5 से बाहर हैं। आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन-सा शो टीआरपी में किस नंबर पर है।
2020 का पहला हफ्ता कलर्स शो नागिन के नाम है । कलर्स का शो नागिन: भाग्य का जहरीला खेल नंबर वन पर आ गया है ।
जी टीवी का शो कुंडली भाग्य टीआरपी में गिरावट आई है।शो पहले नंबर से दूसरे पर आ गया है।
द कपिल शर्मा शो ने बाजी मारते हुए तीसरे नंबर पर जगह बना ली है।
इंडियन आइडल को भी टॉप 5 में एंट्री मिल गई है।शो चौथे नंबर पर आ गया है।
कुमकुम भाग्य पांचवे नंबर पर आ गया है। शो की टीआरपी में बढ़त हुई है।