मकर सक्रांति 2020

भमोरा (बरेली)। मकर सक्रांति पर बुधवार को क्षेत्र में जगह-जगह खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। साथ ही देवचरा में कलश यात्रा निकालकर मूर्ति स्थापना के बाद भण्डारे का आयोजन किया गया।

भमोरा सरस्वती शिशु मंदिर पर प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने खिचड़ी भोज का आयोजन किया। देवचरा पर वेदप्रकाश गुप्ता, प्रेम गुप्ता, पीके गुप्ता ने, भमोरा पर नित्यानंद, संतोष, मंगू लाल के धर्मकांटे पर सौरभ गुप्ता ने, भमोरा में शिव वेदप्रकाश, मनोज शर्मा के साथ और देवचरा में बाजार मालिक राधा कृष्ण कपूर, अमन कपूर, अमित कपूर ने कपड़ों व मिठाई बांटी और खिचड़ी भोज कराया।

ग्राम प्रधान देवचरा अबध बिहारी गुप्ता के नेतृत्व में देवचरा ताल मढ़ी पर 501 कलशों के साथ श्रीश्री 1008 बाबा अमृतदास खाकी के साथ 16वां विशाल भण्डारे व महायज्ञ का आयोजन किया गया। मुस्लिम समुदाय ने कलश यात्रा पर पुष्प बरसाये। इसके अलावा बाबा रामदास महा विद्यालय प्रांगण में राधा कृष्ण की मूर्ति स्थापना कर एमडी रामेश्वर दयाल गुप्ता, संजय गुप्ता, अनुज गुप्ता ने भण्डारे का आयोजन किया।

By vandna

error: Content is protected !!