bareillylive news lohari mela PC 0301201601बरेली, 3 जनवरी। पंजाबी वैलफेयर सोसाइटी 9-10 जनवरी कोे लोहड़ी मेला का आयोजन कर रही है। दो दिवसीय इस मेले का आयोजन माॅडल टाउन स्थित दशहरा मेला ग्राउण्ड में किया जाएगा। यह जानकारी सोसाइटी के अध्यक्ष डा. के.एम. अरोरा ने रविवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि सोसाइटी छह सालों से यह आयोजन करती आ रही है। मेले में बच्चों, युवाओं एवं महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रम होंगे। पंजाबी भोजन के लिए विशेष फूड प्लाजा तैयार किया जाएगा। साथ ही विभिन्न झूले, फन जोन भी रहेगा और मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम चलते रहेंगे। मेले में बैंक आफ बड़ौदा, फ्यूचर ग्रुप, रिगालिया, ग्रोवर मोटर्स और सचिन हुंडई आदि समेत 100 स्टाॅल्स रहेंगे।

Rj 300x250मुख्य आकर्षण पंजाबी गायक लखविन्दर वडाली होंगे। इसके अलावा पंजाब से आकर गिद्दा और भांगड़ा के साथ ही ढोल कलाकार दिन भर लोगों को मनोरंजन करते रहेंगे। डा. अरोरा ने बताया कि मेले में बेस्ट कपल, फेस आफ द क्राउड और गायन, एवं विशेष खेलकूद के रूप में बैडमिण्टन, फुटबाल और क्रिकेट आदि समेत विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। खेलकूद में बच्चों के साथ ही बड़े भी भाग ले सकेंगे। इसके अलावा बाबा दीप सिंह अखाड़ा के वीर गतका का प्रदर्शन करेंगे। शान-ए-पंजाबी के तहत समाज को विशेष योगदान देने वाले लोगों का सम्मान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 9 जनवरी को मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार तथा 10 जनवरी को जिलाधिकारी गौरव दयाल मेले का शुभारंभ करेंगे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में नगर विधायक डा. अरुण कुमार, मेयर डा. आईएस तोमर, अनेजा समूह से रजनी अनेजा, होराइज ग्रुप के अमनदीप सिंह गोल्डी, अजन्ता स्वीट्स के रामऔतार आहूजा आदि उपस्थित रहेंगे।

मेला संयोजक अमरपाल सिंह रोम्पी ने बताया कि सोसाइटी समाज के बच्चों के लिए बीकाम की कक्षाएं शुरू करने जा रही है। ये निःशुल्क कक्षाएं होंगी और समाज के हर धर्म या वर्ग के बच्चों के लिए उपलब्ध रहेंगी।

इस मौके पर पारुष अरोरा, एडवोकेट बी.के. कोचर, हरमीत मेहता, जितिन दुआ, संजीव चांदना, तिलक राज डुसेजा, वीरेन्द्र अटल, राजीव अरोरा और परमीत मल्होत्रा मौजूद रहे।

error: Content is protected !!